अब इमरजेंसी में गंभीर मरीजों के हो सकेंगे एक्सरे
अब जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों और सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को रात के समय एक्सरे की सुविधा मिलेगी। पोर्टेबल एक्सरे मशीन का इंस्टॉलेशन हो रहा है, जिससे मरीजों को जल्दी सेवा मिलेगी। इससे काम का...
मेडिकोलीगल मामले या सड़क हादसों में घायल गंभीर और बीमारी से पीड़ित मरीजों को अब रात के समय भी एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जिला अस्पपताल की इमरजेंसी को पोर्टेबल एक्सरे मशीन मिल गई है। पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है। इस सुविधा का जल्द ही लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल में रोजाना 200 तक एक्सरे किए जाते हैं। एक्सरे के लिए अस्पताल में मैनुअल एक्सरे मशीनों के साथ एक डिजिटल एक्सरे मशीन भी लगी हुई हैं। एक्सरे अधिक होने पर लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। वहीं, गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर पर या व्हील चेयर पर बैठाकर कक्ष में लाया जाता हैं। कभी-कभी गंभीर मरीजों को एक्सरे कराने के लिए ओपीडी बंद रहने या अवकाश के चलते इंतजार करना पड़ जाता हैं। वहीं डिजिटल मशीन तो कभी-कभी ही चल पाती है। अधिकांश तौर पर बंद ही रहती है। अब जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होने पर अस्पताल को पोर्टेबल एक्सरे मशीन मिल गई है। जिसका इंजीनियर द्वारा इंस्टालेशन किया जा रहा है। जल्द ही संचालन शुरु कर दिया जाएगा। पोर्टेबल एक्सरे मशीन चालू होने के बाद काम का दबाव काफी कम होगा। सीएमएस डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि रात के समय भी अब मेडिकोलीगल के मामले में रात के समय भी एक्सरे किया जा सकेंगे। इसके साथ गंभीर मरीजों को भी लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।