स्कूल-कॉलेज में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पुलिस प्रशासन द्वारा आत्मरक्षा के उपाय बताए गए। महिला दरोगा ने छात्राओं को वूमेन हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और कांमन हेल्पलाइन 112...
दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आत्मरक्षा के उपाय छात्रों को पुलिस प्रशासन द्वारा बताए गए। महिला दरोगा किरण पोरुष और दीपशिखा ने छात्राओं को किसी भी परेशानी में सहायता के लिए वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,कांमन हेल्पलाइन 112 नंबर से अवगत कराया। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने पुलिस प्रशासन द्वारा अवगत कराए गए निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सनोटा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता तथा शिक्षकों द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया । मनीष नागर, विनीत कुमार सिंह द्वारा छात्रों को मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया।पीटीआई द्वारा विद्यार्थियों को खेल खिलाये गये। एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेश पाल के निर्देशन में एमएस इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम की शुभारम्भ पर कैप्टेन अतुल कुमार गौतम ने कैडेट्स के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों को बताया। रन फॉर फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु आयोजित दौड़ के कार्यक्रम को प्रधानाचार्य सैय्यद गुलाम अस्करी नक़वी ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।