ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरएआरटीओ कार्यालय से पुलिस ने हटवाई भीड़, सामान जब्त

एआरटीओ कार्यालय से पुलिस ने हटवाई भीड़, सामान जब्त

एआरटीओ कार्यालय से पुलिस ने हटवाई भीड़, सामान जब्त

एआरटीओ कार्यालय से पुलिस ने हटवाई भीड़, सामान जब्त
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 03 Oct 2020 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

एआरटीओ कार्यालय पर जमा रहने वाली भीड़ के खिलाफ शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई कर दी। पुलिस ने कुर्सी डालकर कार्यालय के बाहर बैठे लोगों को वहां से खदेड़ा दिया और उनका सामान जब्त कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से संभागीय परिवहन कार्यालय के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल रहा। भीड़ अत्याधिक जमा होने के कारण सोशल डिस्टेंस का भी खुला उल्लंघन हो रहा

यमुनापुरम स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाने की प्रकि्रया सहित अन्य सभी कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। किंतु इसके बाद भी कार्यालयों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। कार्यालय के बाहर लोग कुर्सी डालकर बैठे रहते हैं। लोगों से सांठ-गांठ करके वह उन्हें विभाग के नाम पर गुमराह करते हैं। शनिवार को एआरटीओ प्रशासन ने पुलिस को बुलवाकर कार्यालय से लोगों की भीड़ को हटवाया। इस दौरान पुलिस की पकड़ में कोई नहीं आया लेकिन कुछ लोगों का पुलिस ने सामान जब्त कर लिया। पुलिस ने लोगों से दोबारा मिलने परकार्रवाई की चेतावनी दी है। शनिवार को कार्यालय पर काफी भीड़ थी एआरटीओ द्वारा इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से हटवाया। एआरटीओ मौहम्मद कय्यूम ने बताया कि कोरोना के चलते भीड़ को कम किया गया। विभाग का सभी कार्य ऑनलाइन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें