ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरआठ केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कल, 23040 परीक्षार्थी होंगे शामिल

आठ केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कल, 23040 परीक्षार्थी होंगे शामिल

पुलिस भती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जिले में 27 व 28 जनवरी को आयोजित कराई जा रही आरक्षी नागरिक व आरक्षी प्रादेशिक आम्र्ड कान्सटेबुलरी की भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियों...

आठ केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कल, 23040 परीक्षार्थी होंगे शामिल
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 25 Jan 2019 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस भती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जिले में 27 व 28 जनवरी को आयोजित कराई जा रही आरक्षी नागरिक व आरक्षी प्रादेशिक आम्र्ड कान्सटेबुलरी की भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। आठ केंद्रों पर दो दिन परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और 23,040 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू होगी और 9:30 तक परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। पहले दिन दोनों पालियों में 11,520 परीक्षार्थी बैठेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भती एवं प्रोन्नति बोर्ड जिले में आरक्षी नागरिक व आरक्षी प्रादेशिक आम्र्ड कान्सटेबुलरी की लिखित भर्ती परीक्षा करा रहा है। भर्ती परीक्षा को लेकर कई दिनों से जिला प्रशासन की तैयारियां चल रही थीं। भर्ती कराने के आदेश मिलने के बाद प्रशासन की तरफ से आठ कॉलेजों पर भर्ती परीक्षा कराने के लिए बोर्ड को रिपोर्ट भेजी गई तो वहां से जिले में आठ कॉलेजों पर भर्ती कराने के लिए आदेश मिल गए थे। जिसके बाद अब विभाग ने सभी केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया है। वरिष्ठ पुलि अधीक्षक ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए जो केंद्र बनाए गए हैं उन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे और एसटीएफ व एलआईयू पूरी तरह से परीक्षा पर नजर बनाए हुए है। उक्त केंद्रों पर 27 व 28 जनवरी को दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके अलावा दूसरी पाली दोपहर तीन से शुरू होकर शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि एक पाली में 5,760 परीक्षार्थी शामिल होंगे और दूसरी पाली में भी इतने ही परीक्षार्थी भाग लेंगे। पहली पाली में 11,520 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके अलावा 28 जनवरी को भी परीक्षा होगी और प्रथम व द्वितीय पाली में 11,520 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल मिलाकर दोनों होने वाली परीक्षा में 23,040 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है नगर के प्रमुख चौराहे बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस तैनात रहेगा। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी केंद्रों पर सब इंस्पेक्टर व उनके साथ पुलिस बल लगाया गया है। ---- प्रवेश पत्र पर लिखे नियम करने होंगे फालोपरीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर जो नियम लिखे होंगे उन नियमों को उन्हें हरहाल में फालो करना होगा। एंट्री का जो समय दिया गया है उसी समय तक उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र उन्हें जरूर लाना होगा अन्यथा वह परीक्षा से भी वंचित रह जाएंगे। इसके अलावा वह परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री का प्रयोग करते पाए गए तो तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश हैं। केंद्र व्यवस्थापक व पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षार्थियों पर पूरी नजर रखेंगे। ---- परीक्षार्थियों पर एक नजर कुल परीक्षार्थियों की संख्या --- 23,040पहले दिन की पाली के परीक्षार्थी --- 11,520दूसरे दिन की पाली के परीक्षार्थी --- 11,520परीक्षा केंद्रों की संख्या ------ आठ---- इन केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा 1.गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय बुलंदशहर2.जीएस डिग्री कॉलेज स्याना रोड थाना औरंगाबाद3.डीएवी महाविद्यालय बुलंदशहर4. स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनजमेंट टैक्नोलॉजी कॉलेज 5.खालसा मांटेसरी सीनियर सैकेंड्री स्कूल6.विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 7.मराठवाड़ा इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी कॉलेज 8.छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ---- कोट ... परीक्षा की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। 27 व 28 जनवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा जिले में आठ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसटीएफ प एलआईयू पूरी तरह से परीक्षा पर नजर रखेगी। प्रवेश पत्रों पर लिखे नियमों का परीक्षार्थी पालन जरूर करें। -प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें