ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरपुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों से वसूला जुर्माना

पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों से वसूला जुर्माना

पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों के से वसूला जुर्माना

पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों से वसूला जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 08 Aug 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूला। साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है। शासन के आदेश के तहत प्रत्येक सप्ताह प्रदेश में 55 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है। जोकि शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक लागू रहता है। पुलिस इस प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए हर संभर प्रयास करती है। इसके क्रमबद्ध शनिवार को पुलिस ने नगर के जेवर अड्डा चौराहा, कबाड़ी बाजार चौराहा, रोड़वेज बस स्टैंड, अलीगढ़ चुंगी और मूड़ा खेड़ा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की। जिसमें सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने की लोगों से अपील की है। कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि 55 घंटे के प्रतिबंध के नियमों को जो भी उलंघन करता पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें