बुलंदशहर: अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
Bulandsehar News - रमजान माह के अंतिम जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को गश्त करने और सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए...

रमजान माह में शुक्रवार को होने वाली अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलेभर में सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल और एलआईयू के माध्यम से सतर्क निगाह रखी जाएगी। एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। गौरतलब है कि संभल में धार्मिक स्थल के सर्वे को लेकर बीते दिनों बवाल हो गया था। इसके बाद होली पर्व पर रमजान माह के जुमे को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। अब रमजान माह के अंतिम जुमे को लेकर शासन-प्रशासन कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहता है। इसको देखते हुए शासनस्तर से सभी जिलों में अलविदा जुमे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिलेभर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नगर के ऊपरकोट क्षेत्र में काली मस्जिद, जामा मस्जिद समेत अन्य संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात जाएगा। एसएसपी ने एलआईयू के अधिकारी-कर्मचारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने और तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया टीम के माध्यम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी ने कोई भी आपत्तिजनक अथवा भड़काऊ पोस्ट डालने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसएसपी द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज या वीडियो पोस्ट ना करें। पुलिस द्वारा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना प्रभारियों को हर छोटी से छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।