ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ा

गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ा

गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ागंगा स्नान के लिए पहुॅचे श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ागंगा स्नान के लिए पहुॅचे श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ागंगा स्नान के लिए पहुॅचे श्रद्धालुओं को...

गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 22 May 2020 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर शुक्रवार को वट अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान को पहुचे श्रद्धालुओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं रास्तों में जगह-जगह पिकेट लगाकर श्रद्धालुओं के वाहनों के चालान भी काटे गए।लाकडाउन के कारण क्षेत्र में स्थित सभी धार्मिकस्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद है,और गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगायी गयी। बावजूद इसके शुक्रवार को वट अमावस्या के अवसर पर अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर आसपास के क्षेत्रों से अधिक संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच गए। सुबह चार बजे से ही गंगा घाटों पर स्नान शुरु हो गया। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुचने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अवनीश कुमार मय फोर्स गंगा घाटों पर पहुचे और वहां से श्रद्धालुओं को खदेड़ना शुरु कर दिया। अनूपशहर चौराहा व अवंतिका देवी चैराहे पर पुलिस पिकेट लगाकर गंगा स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को रोककर वापस भेज दिया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं के वाहनों के चालान भी काटे गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें