Police Campaign to Verify Criminals Ahead of Festive Season 883 Criminals Checked पुलिस ने 883 अपराधियों का किया सत्यापन, थाने बुलाकर दिलाई शपथ, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Campaign to Verify Criminals Ahead of Festive Season 883 Criminals Checked

पुलिस ने 883 अपराधियों का किया सत्यापन, थाने बुलाकर दिलाई शपथ

Bulandsehar News - पुलिस ने 883 अपराधियों का किया सत्यापन, थाने बुलाकर दिलाई शपथपुलिस ने 883 अपराधियों का किया सत्यापन, थाने बुलाकर दिलाई शपथपुलिस ने 883 अपराधियों का कि

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 6 Oct 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 883 अपराधियों का किया सत्यापन, थाने बुलाकर दिलाई शपथ

आगामी त्यौहारी सीजन में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा शातिर बदमाशों का सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत 24 घंटे के दौरान बीते 10 सालों में हत्या, लूट, डकैती, राहजनी, दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 883 अपराधियों का सत्यापन किया गया। पुलिस के सत्यापन में 89 आरोपी अपने बताए गए पतों से लापता मिले। 102 आरोपियों के अभी भी जेल में होने का पता चला, जबकि 378 आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को संबंधित थाने बुलाकर अपराध न करने की शपथ भी दिलाई गई।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पर्वों को देखते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में शातिर अपराधियों का सत्यापन कराया जा रहा है। बीते 24 घंटे के अभियान के दौरान कुल 909 अपराधियों की सूची बनाई गई, जिसमें से 883 अपराधियों का सत्यापन किया गया। अभी भी दबंगाई दिखाने वाले 378 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है, ताकि आगामी पर्वों के दौरान किसी प्रकार की अशांति या आपराधिक गतिविधि न हो सके। जिले के सभी थानों में अपराधियों को बुलाकर उनसे अपराध न करने की शपथ दिलाई गई। थाने पहुंचे अपराधियों ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सामूहिक रूप से यह शपथ ली कि वे अब किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे और समाज में सुधार के मार्ग पर चलेंगे। एसएसपी ने बताया कि बीते 10 साल के दौरान प्रकाश में आए 909 अपराधियों में से 883 आरोपियों का सत्यापन किया गया। इसमें 675 आरोपी मौजूद मिले तथा 102 आरोपी जेल में निरुद्ध पाए गए। 17 आरोपियों की मृत्यु हो जाने का पता चला है, जबकि 89 आरोपी अपने पतों से लापता मिले हैं। 378 आरोपियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। एसएसपी ने बताया कि 89 लापता आरोपियों का पता लगाने के लिए सीओ के पर्यवेक्षण में टीमें बनाकर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।