किराए के मकान में भाई-बहन चला रहे थे देह व्यापार का अड्डा, तीन पकड़े
कोतवाली देहात क्षेत्र की यमुनापुरम कॉलोनी में किराए के मकान में भाई-बहन द्वारा देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी भाई-बहन और एक महिला-युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। आरोपियों...
कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित यमुनापुरम कालोनी में किराए के मकान में भाई-बहन द्वारा देह व्यापार कराया जा रहा था। सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी भाई-बहन और एक कमरे से महिला-युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया। आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप कर देह व्यापार के लिए ग्राहकों को बुलाया जाता था। मकान के अंदर से काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ कर संचालक भाई-बहन और ग्राहक का चालान कर दिया है। महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह ने बुधवार रात देहात कोतवाली की पुलिस टीम के साथ एक सूचना पर यमुनापुरम स्थित एक मकान में दबिश दी। पुलिस टीम ने भागने का प्रयास करते हुए युवक और युवती को दबोच लिया। कमरे के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में महिला और युवक पकड़े गए। पकड़े गए दोनों आरोपी भाई-बहन निकले, जो सलेमपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और यमुनापुरम में किराए के मकान में देह व्यापार का अड्डा चला रहे थे। आरोपी युवती के पास से दो हजार रुपये, दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं एवं उनके लिए ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था। कमरे से पकड़ी गई महिला गाजियाबाद की रहने वाली थी, जिसने बताया कि आरोपी संचालक उसे बुलाते थे और ग्राहक से रुपये लेकर आधे रुपये उसे देते थे। गाजियाबाद की महिला से मोबाइल और 600 रुपये बरामद हुए। महिला के साथ पकड़ा गया युवक बुलंदशहर के मोहल्ला कृष्णानगर का रहने वाला है, जिसके पास से 500 रुपये एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ। सीओ सिटी ने बताया कि मकान से काफी आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। आरोपियों से बरामद मोबाइलों से अनैतिक देह व्यापार कराने के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। संचालक भाई-बहन और ग्राहक का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।