शोरुम से चोरी हुए 37 मोबाइल समेत दो गिरफ्तार
Bulandsehar News - सिकंदराबाद में न्यू महालक्षमी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरुम से 9 दिसंबर को चोरी की गई 54 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने सिरोधन रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य पहले ही पकड़े जा चुके हैं।...

सिकंदराबाद कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया कि मोहल्ला कबाड़ी बाजार निवासी तरुण गर्ग ने तहरीर दी कि न्यू महालक्षमी इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से जीटी रोड पर शोरुम स्थित है। गत 9 दिसंबर की रात अज्ञात चोरो द्वारा शोरुम के अन्दर घुसकर काफी संख्या में मोबाईल व डीवीआर चोरी कर लिये। पुलिस टीम ने सिरोधन रोड से दो आरोपियों को शोरुम से चोरी हुए 37 मोबाईल सहित गिरफ्तार किया। दो आरोपियों को 17 मोबाईल सहित पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है। अबतक चोरी किये गये 54 मोबाईल बरामद किये जा चुके है।आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कोतवाल ने पकड़े गए आरोपियों के नाम मलिक व सलीदुल इस्लाम निवासी सिरोधन रोड झुग्गी झोपड़ी बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।