Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Arrest Key Suspect Anshul in Mayank Saini Murder Case
मयंक हत्याकांड का आरोपी अंशुल गिरफ्तार
Bulandsehar News - नगर के मोहल्ला मुफ्ती वाडा परशुराम चौक निवासी मयंक सैनी की हत्या में शामिल अंशुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन अन्य आरोपी पहले से जेल में हैं। पुलिस ने बताया कि अंशुल भागने की कोशिश कर रहा था। दो...
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 Dec 2024 11:59 PM

नगर के मोहल्ला मुफ्ती वाडा परशुराम चौक निवासी वेद प्रकाश सैनी के पुत्र मयंक सैनी की हत्या में शामिल अंशुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपी बलवीर, लोकेश और रोशन पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। प्रशिक्षु सीओ/कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पांडे ने बताया कि हत्यारोपी अंशुल बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मयंक हत्याकांड में फरार दो अन्य आरोपी दौलत और मनोज को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।