PM Shri Scheme Boosts Basic Schools with 1 25 Crore Budget for New Two-Storey Buildings दो मंजिला होंगे जिले के पीएमश्री स्कूल, शासन ने भेजे 1.25 करोड़, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPM Shri Scheme Boosts Basic Schools with 1 25 Crore Budget for New Two-Storey Buildings

दो मंजिला होंगे जिले के पीएमश्री स्कूल, शासन ने भेजे 1.25 करोड़

Bulandsehar News - पीएमश्री योजना के तहत जिले में 20 बेसिक स्कूलों को 1.25 करोड़ रुपये का बजट मिला है। इनमें से सात स्कूलों को दो मंजिला बनाया जाएगा। इससे छात्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पिछले वर्ष के 18 स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on
दो मंजिला होंगे जिले के पीएमश्री स्कूल, शासन ने भेजे 1.25 करोड़

पीएमश्री में चयनित हुए बेसिक स्कूलों में दिन बहुरने शुरू हो गए हैं। स्कूलों लिए शासन से बजट आना शुरू हो गया है। जिले में हाल ही में चुने गए 20 स्कूलों के लिए शासन ने 1.25 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। खासबात यह है कि पीएमश्री स्कूलों को अब दो मंजिला बनाया जाएगा। विगत वर्ष चुने गए 18 स्कूलों में से एक स्कूल को दो मंजिला बनाया जाएगा। नए स्कूल को चुने गए हैं उनमें सात स्कूलों दो मंजिला बनाया जाएगा। स्कूल स्कूल जिले में अपनी अलग छटा बखेरेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएमश्री स्कूलों को चुना गया है। जिले में दो सत्रों में 38 स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा दिया गया है। एक स्कूल पर शासन द्वारा दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। किस्तों में शासन द्वारा यह बजट दिया जा रहा है। गत वर्ष के स्कूलों में निर्माण कार्य चल रहे हैं इसमें अतिरिक्त कक्ष, बालक एवं बालिका शौचालय सहित अन्य सभी कार्य कराए जा रहे हैं। मगर अब नए सत्र में जो 20 स्कूल पीएमश्री में चुने गए हैं इनमें सात स्कूलों को दो मंजिला बनाया जाएगा जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बताया गया कि जब स्कूल दो मंजिला बन जाएंगे तो इनमें छात्र संख्या भी बढ़ जाएगी। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि स्कूलों में निर्माण कार्य कराने के लिए शासन से 1.25 करोड़ रुपये का बजट भी भेजा गया है। केवल पीएमश्री स्कूलों को जिले में दो मंजिला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनवरी में स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा इसके लिए लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। पीएमश्री स्कूलों में कार्य कराने के लिए शासन से जो गाइड लाइन है उसी के आधार पर निर्माण कार्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।