ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगंगा घाटों पर जाने से श्रद्धालुओं को खदेड़ा

गंगा घाटों पर जाने से श्रद्धालुओं को खदेड़ा

गंगा घाटों पर रहा पुलिस का सख्त पहरा, श्रद्धालुओं को खदेड़ागंगा घाटों पर रहा पुलिस का सख्त पहरा, श्रद्धालुओं को खदेड़ागंगा घाटों पर रहा पुलिस का सख्त पहरा, श्रद्धालुओं को खदेड़ागंगा घाटों पर रहा पुलिस...

गंगा घाटों पर जाने से श्रद्धालुओं को खदेड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 01 Jun 2020 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा दशहरा के अवसर पर अहार स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर पुलिस का सख्त पहरा रहा।गंगा घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा खदेड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के वाहनों के चालान भी काटे। गंगा घाट पर जाने वाले मार्गो पर थाना पुलिस के साथ-साथ पीएसी बल भी तैनात किया गया था।अंवतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे।गंगा घाटों पर एक दिन पहले से ही थाना पुलिस की सक्रियता बनी हुयी थी। दूर दराज से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को बैरियर पर ही रोककर वापस कर दिया जा रहा था,जिससे श्रद्धालु मायूस होकर लौट रहे थे। कुछ श्रद्धालु फोन के माध्यम से पुलिस पर दबाब बनाते नजर आए लेकिन पुलिस पिकेट पर खड़े पुलिसकर्मीयों ने उनकी एक न सुनी। पुलिस की सख्ती के चलते दशहरे के अवसर पर श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाले गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ श्रद्धालुओं द्वारा गंगा घाटों के आसपास वाले गांवों में ही हैंडपंप व नलकूपों पर स्नान किया गया और रास्तों में ही अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराए गए। गाजियाबाद से आए एक परिवार ने बताया की वह पिछले कई वर्षो से लगातार गंगा दशहरा के अवसर पर सिद्ध बाबा गंगा घाट पर स्नान करने आते हैं इस बार पुलिस ने उन्हें नही जाने दिया। इसलिए उन्होंने परिवार सहित रास्तें में एक नलकूप पर रुककर वहीं स्नान किया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं के करीब एक दर्जनवाहनों के चालान भी किए गए व बिना मास्क लगाए मिले आधा दर्जन लोगों से शमन शुल्क वसूला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें