ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोग

बिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोग

बिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोगबिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोगबिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोगबिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोगबिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोगबिन...

बिन पानी के बिलबिलाए आठ मोहल्लों के लोग
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 30 Jul 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

ईदुल अजहा का त्योहार निकट आ चुका है और नगर पालिका क्षेत्र के आठ मोहल्लों में पिछले दो माह से पानी की किल्लत चल रही है। जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक नगर पालिका के अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है, लेकिन अफसरों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। ईद के मौके पर भी पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है, जो कभी भी फूट सकता है।

बताते चलें कि नगर पालिका क्षेत्र के मनिहारों वाले कुंए पर बना नलकूप फेल हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार यहां का जलस्तर घट जाने के कारण नलकूप फेल हुआ है। इस नलकूप से जुड़े दर्जन भर से अधिक मोहल्ले प्रभावित हो गए हैं। इस नलकूप के स्थान पर वाटरवक्र्स में नए नलकूप का निर्माण कराया गया।

नलकूप का निर्माण हो चुका है, लेकिन पिछले दो महीने से नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मनिहारों वाले कुंए तक लाइन नहीं जोड़ पाए हैं। इसकी दूरी मात्र 650 मीटर है। सूत्रों की मानें तो एक छोटी लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन इससे अधिक लाभ नहीं मिल पाया है। अभी क्षेत्र के आठ मोहल्ले जिनमें नरसलघाट, सरायकाजी, रुकन सराय, सरायधारी, कस्साबान, मनिहारान, मृदगान, शेखान आदि में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई है। बकरीद के मौके पर लोग कुर्बानी करते हैं और इस त्योहार पर सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है। यदि पानी नहीं मिला तो लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।

पाइप लाइन को नए नलकूप से जुड़वा दिया गया है। इसके बाद भी लोगों को पानी की समस्या है तो अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर भेजकर दिखवा लिया जाएगा।-मनोज गर्ग, चेयरमैन, नगर पालिका बुलंदशहर

जलकल परिसर से लाइन को जुड़वा दिया गया है। फिर भी कहीं दिक्कत है तो उसे दूर किया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-निहाल चंद, ईओ नगर पालिका बुलंदशहरक्षेत्र के आठ मोहल्लों में लगभग दो महीने से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों से कहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।-मोहम्मद आबिद, सभासद वार्ड 35

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें