ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरनवनिर्मित रोडवेज डिपो की उद्घाटन तिथि तय, काम पूरा नहीं

नवनिर्मित रोडवेज डिपो की उद्घाटन तिथि तय, काम पूरा नहीं

नगर क्षेत्र में नवनिर्मित आधुनिक पीपी माडल रोडवेज डिपो के उदघाटन के लिए संभावित तिथियां घोषित हो चुकी...

नवनिर्मित रोडवेज डिपो की उद्घाटन तिथि तय, काम पूरा नहीं
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 16 Dec 2018 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र में नवनिर्मित आधुनिक पीपी माडल रोडवेज डिपो के उदघाटन के लिए संभावित तिथियां घोषित हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक डिपों का पूरा काम नहीं हुआ है। अभी तक बसों का संचालन भी डिपो की कार्यशाला से किया जा रहा है। जिससे मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उदघाटन होने से मुसाफिरों को राहत मिलेगी। सपा सरकार के दौरान सिकंदराबाद में आधुनिक रोडवेज डिपो के लिए प्रस्ताव बना निर्माण के लिए कुल 7.66 करोड़ का बजट पास हुआ था। जिसमें डिपो को रोड से ऊंचा , आधुनिक सुविधा युक्त परिसर, डिपो से संचालित होने वाली बसों के आने जाने के लिए स्थान, शुलभ शौचालय, समेत अन्य सुविधाएं शामिल है। इतना ही नहीं एटीएम व रात्रि में विश्राम के साथ कैंटिन की भी व्यवस्था का प्रस्ताव है। सभी अधिकारियों के लिए कार्यालय तथा कार्यशाला का भी जीर्णोद्वार होना है। प्रथम चरण के तहत मिली धनराशि के बाद भाजपा सरकार आने से डिपो के भवन के निर्माण में तेजी आई। इस दौरान प्रमुख सचिव होमगार्ड कुमार कमलेश द्वारा भी नवनिर्मित भवन का निरीक्षण बारीकी से किया गया। बताया जाता है कि अक्टूबर माह में डिपो के नवनिर्मित भवन के उदघाटन की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने कुछ और समय की मांग की गई। लेकिन अक्टूबर व नवंबर माह बीतने जाने के बाद भी डिपो परिसर में कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि परिवहन मुख्यालय की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा डिपो के उदघाटन की दो तिथियों की संभावना जताई गई है। जिसमें 18 को लखनऊ से या 23 दिसंबर को गाजियाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सिकंदराबाद डिपो का उदघाटन होना है। बिना निर्माण कार्य पूरा हुए बिना उदघाटन कैसे होगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। गौरतलब है कि डिपो की बसों का संचालन कार्यशाला से हो रहा है। जिससे मुसाफिरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 18 व 23 दिसंबर को डिपो के उदघाटन करने की सूचना मिल रही है। लेकिन अभी तक कार्यदायी संस्था से डिपो परिसर को हैंडओवर लिए जाने का निर्देश नहीं मिला है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट आरएम गाजियाबाद को भेजी गई है।ममता सिंह, एआरएम,सिकंदराबाद डिपो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें