मंदिर में चोरी होने पर लोगों का प्रदर्शन
क्षेत्र के गांव नगला शेखू में मंदिर में चोरी होने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर चोरों को पकड़ने की मांग की। नगला शेखू में श्रीनागेश्वर महाराज मंदिर...

खुर्जा। संवाददाता
क्षेत्र के गांव नगला शेखू में मंदिर में चोरी होने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर चोरों को पकड़ने की मांग की। नगला शेखू में श्रीनागेश्वर महाराज मंदिर स्थित है।
रविवार की रात को चोरों ने मंदिर से इंन्वर्टर-बैटरी, माइक और दान-पात्र में रखे रुपये चोरी कर लिए। सोमवार की सुबह पुजारी बृजेश कुमार उर्फ भोले को मंदिर पर पहुंचकर चोरी की जानकारी हुई। चोरी की सूचना से लोगों के बीच रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकी जांच-पड़ताल की। इस दौरान सौरभ शर्मा, शशि भारद्वाज, रामेश्वर दयाल, शंभूदत्त शर्मा, राहुल भारद्वाज, मोहित, रचित, राजीव, सुरेश भारद्वाज, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।
