ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरपीएसी जवान लापता, नहर में चल रही तलाश

पीएसी जवान लापता, नहर में चल रही तलाश

औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पिपाला निवासी पीएसी में तैनात जवान रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो...

पीएसी जवान लापता, नहर में चल रही तलाश
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 12 Nov 2018 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पिपाला निवासी पीएसी में तैनात जवान रहस्मय परिस्थितियों में लापता हो गया। जवान का बैग और मोबाइल लखावटी नहर किनारे मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सैंकड़ों ग्रामीणों ने नहर का पानी रूकवाकर उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। बता दें कि गांव पिपाला निवासी रिटायर्ड फौजी वीरपाल सिंह का 26वर्षीय पुत्र टिंकू छटी वाहनी का पीएसी का जवान है। जो वर्तमान में कोच्ची तैनात है। परिजनों के अनुसार वह दीपावली पर्व की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। सोमवार की सुबह वह डयूटी ज्वाइन करने के लिये गांव से निकला। लेकिन वह कोच्ची नहीं पहुंचा। शाम कोच्ची से परिजनों के पास कंमाडर का फोन आया और उसने टिंकू के डयूटी ज्वाइन न करने की जानकारी दी तो परिजनोंं में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में थाने पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की। देर शाम करीब छह बजे बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित लखावटी मध्य गंग नहर के किनारे ग्रामीणों ने लापता जवान का थैला और मोबाइल पड़ा देख परिजनों को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने थैला और मोबाइल की शिनाख्त टिंकू के होने की। जिसके बाद परिजनों का शक और गहरा गया। सूचना पर सैंकड़ों ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बैग के अंदर से एक चादर, लडडू का डिब्बा, लैंच बॉक्स और पास पड़ी बीयर की खाली दो बोतल बरामद की। बाद में ग्रामीणों ने नहर के फाटक को बंद कराकर उसकी तलाश की। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। समाचार लिखे जाने तक सैंकड़ों ग्रामीण नहर पर जमा थे। उधर इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें