ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर17 हॉट स्पॉट में से कम होकर 13 रह गए

17 हॉट स्पॉट में से कम होकर 13 रह गए

कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद में धीरे-धीरे हालात सुधार की ओर हैं। लॉकडाउन मेंं लगातार संक्रमित मरीज मिलने के कारण जिले में 17 हॉट स्पॉट हो गए थे, इनमें से लॉकडाउन-3 में 4 हॉटस्पॉट कम हो गए हैं। अब...

17 हॉट स्पॉट में से कम होकर 13 रह गए
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 17 May 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद में धीरे-धीरे हालात सुधार की ओर हैं। लॉकडाउन-3 बुलंदशहर जनपद के रेडजोन में होने के बाद भी पहले की अपेक्षा काफी राहत भरा रहा है। लॉकडाउन 3 में संक्रमित केसों की संख्या घटकर 23 रही, जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई। सबसे खराब लॉकडाउन-2 बुलंदशहर जनपद में रहा। इसमें संक्रमित केसों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि होकर 45 नए केस मिले, जबकि केवल 15 ही स्वस्थ्य हो सके। हॉटस्पॉट की संख्या 17 से घटकर 13 रह गई है। बुलंदशहर जनपद में 29 मार्च को पहला संक्रमित केस मिला था। उसके बाद से लगातार केस बढ़ते चले गए। लॉकडाउन-1 में 14 अप्रैल तक 13 केस मिले, इनमें शिकारपुर के एक डॉक्टर की मौत हो गई। एक भी मरीज स्वस्थ्य नहीं हो सका। लॉकडाउन-2 जनपद में सबसे भारी पड़ा। इसमें 45 केस मिले, जिनमें से मात्र 15 मरीज ही स्वस्थ्य हो सके। जबकि लॉकडाउन-3 में हालात में सुधार हुआ। इसमें संक्रमित केस 23 मिले हैं, जबकि 43 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। लॉकडाउन-2 से इस प्रकार लॉकडाउन-3 बेहतर रहा है। 17 हॉट स्पॉट में से कम होकर 13 रह गएलॉकडाउन में लगातार संक्रमित मरीज मिलने के कारण जिले में 17 हॉट स्पॉट हो गए थे, इनमें से लॉकडाउन-3 में 4 हॉटस्पॉट कम हो गए हैं। अब केवल 13 हॉटस्पॉट हैं। रेडजोन से वीरखेड़ा और रुकनसराय ग्रीन जोन मेंं और साठा, उमर फारुख मस्जिद ऑरेंज जोन में आ गए हैं। लॉकडाउन 1, 2, 3 की तुलनात्मक रिपोर्टलॉकडाउन नंबर अवधि केस ठीक मृत्यु लॉकडाउन 1(25 मार्च-14 अप्रैल) 13 00 01 लॉकडाउन 2(15 अप्रैल-3 मई) 45 15 00लॉकडाउन 3(4 मई-17 मई) 23 43 00 ------------------------------------------------लॉकडाउन 1 से 3 तक कुल केस 81 58 01--------------------------------------लॉकडाउन 1-3 तक 81, एक की मौत, 57 ठीक, 23 उपचाराधीन ----------------------------------कोट---जनपद में लगातार स्थिति में सुधार हो रहा है। लॉकडाउन-3 में नए केस कम मिले हैं और स्वस्थ्य अधिक हुए हैं। सभी लॉकडाउन का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें। -रविन्द्र कुमार, डीएम लॉकडाउन 1-3 तक 81, एक की मौत, 58 ठीक, 22 उपचाराधीन ----------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें