ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरपहासू ब्लाक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन

पहासू ब्लाक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया...

पहासू ब्लाक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 25 Sep 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पहासू। संवाददाता

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरा होने पर सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी दी।

मेले का शुभारंभ शिकारपुर विधान सभा संयोजक इंजीनियर राजीव राघव तथा ब्लाक प्रमुख पति मुनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर बोलते हुए राजीव राघव ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय का स्मरण करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं को गरीब के घर तक पहुँचाने वाला शिल्पी बताया। सरकार की योजनाओं को लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही पंडित दीन दयाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुनेश कुमार ने

सरकार की जनकल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सुदूर क्षेत्र से आये पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना तथा अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पहासू दिवा रानी रहीं। इस मौके पर पीतम सिंह, श्रीपाल सिंह, विकेंद्र विजय, सुधीर राघव, मनोज गर्ग,यशपाल आदि रहे।

------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें