ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरस्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर संचालकों ने सौंपा ज्ञापन

स्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर संचालकों ने सौंपा ज्ञापन

स्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर संचालकों ने सौंपा ज्ञापनस्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर संचालकों ने सौंपा ज्ञापनस्कूलों को खुलवाने की मांग को...

स्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर संचालकों ने सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 08 Jul 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

नई तहसील परिसर में पहुंचकर स्कूल संचालकों ने स्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

बुधवार को विद्यालय प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कई स्कूल संचालक तहसील पर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि मार्च 2020 से ही कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय बंद हैं। वर्ष 2021 में विद्यालय 22 दिन खुले थे। ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ कुछ लोगों के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। स्कूल नहीं खुलने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक और कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं। संचालकों ने अपनी समस्याओं और स्कूलों को खोलने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस मौके पर प्रेमपाल यादव, रमेशचंद, कौशल कुमार गुप्ता, गजेंद्र सिंह, अनिल, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें