ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर कोरोना कर्फ्यू के दिन ऑनलाइन ट्रेडिंग भी हो बन्द

कोरोना कर्फ्यू के दिन ऑनलाइन ट्रेडिंग भी हो बन्द

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने कोरोना कफ्र्यू के दिन शनिवार-रविवार को ऑनलाइन शॉपिंग को बंद कराने की मांग करते हुए...

 कोरोना कर्फ्यू के दिन ऑनलाइन ट्रेडिंग भी हो बन्द
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 25 Jun 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने कोरोना कफ्र्यू के दिन शनिवार-रविवार को ऑनलाइन शॉपिंग को बंद कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण व्यापार पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है और दो दिन की साप्ताहिक बंदी में जहां एक ओर खुदरा व्यापार बंद है। वहीं ऑनलाइन ट्रेडिंग लगातार व्यापारियों के कारोबार में नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। साथ ही वैवाहिक सीजन में अब 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद होने के कारण बैंक ब्याज जमा ना होने पर व्यापारियों को कुछ समय की छूट प्रदान की जाए। बिजली के बिल समय से जमा ना हो पाने की स्थिति में कनेक्शन काटने जैसी कार्यवाही पर रोक लगानी आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद जाकिर, राहुल कौशल, प्रदीप शर्मा, मोहित गर्ग, गौरव गुप्ता, त्रिवेंद्र सिंघल, राजीव बंसल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें