Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरOne accused arrested in assault and firing pistol recovered

मारपीट-फायरिंग में एक आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद

खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव खबरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग के मामले में छह नामजद और अज्ञात में मुकदमा...

मारपीट-फायरिंग में एक आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 2 Aug 2024 05:40 PM
share Share

खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव खबरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग के मामले में छह नामजद और अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया है।

थाना क्षेत्र के गांव खबरा निवासी नितेश सोलंकी ने पुलिस को बताया कि उसकी मौसी का बेटा योगेश कुछ दिन पहले गांव आया हुआ था। आरोप है कि गांव निवासी दो युवकों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए भविष्य में जान से मारने की धमकी दी थी। बुधवार को वह परिवार के सदस्यों के साथ कांवड़ लेने जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर पर पहुंचते ही पहले से ही घात लगाए बैठे उक्त लोगों ने उनपर हमला कर दिया। साथ ही फायरिंग करते हुए मारपीट की। झगड़े में सुमित, योगेश व ऊषा सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

कोट:

शिकायत के आधार पर जितेंद्र, बलवीर, राहुल, सहित छह नाजमद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।

-राहुल चौधरी, खुर्जा देहात थाना प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें