ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरगुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए अफसरों की बैठक

गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए अफसरों की बैठक

छोटी काशी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान व अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश...

गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए अफसरों की बैठक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 12 Jul 2022 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

छोटी काशी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान व अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए।

सोमवार को एसडीएम वीके गुप्ता ने बुधवार को बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस उपाधीक्षक अन्विता उपाध्याय, तहसीलदार बाल इंदु भूषण वर्मा, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा, पालिका ईओ के साथ चर्चा की गई। गंगा में जल स्तर बढ़ने से गंगा का जल पक्के घाटों से सटकर बह रहा है इसलिए श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर ही स्नान करने की व्यवस्था की जाएगी। रात्रि स्नान के लिए विद्युत व्यवस्था, पेयजल सोच चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध कराने तथा नाविक श्रद्धालुओं को नाव में बिठाकर टापू की ओर स्नान कराने पर रोक, पीएससी के मोटर बोट, नावों में गोताखोरों को तैनात करने, छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करेंगे, जाम की स्थिति से निपटने के लिए बड़े वाहनों को नगर से बाहर वेरीकेटिंग लगाकर रोकने की व्यवस्था की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े