ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर अब टूटने लगा लोगों के सब्र का बांध

अब टूटने लगा लोगों के सब्र का बांध

अब टूटने लगा लोगों के सब्र का बांध

 अब टूटने लगा लोगों के सब्र का बांध
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 13 Jun 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी में ब्रेक लगा दिया है। पहले लॉकडाउन ने घरों में कैद कर दिया था अब एक के बाद एक मिल रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की वजह से मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। जिससे न कोई सील एरिया में आ सकता है और न ही यहां से बाहर जा सकता है। लगातार लॉक होने से मजदूर ही नहीं बल्कि उद्यमियों का भी सब्र टूटता जा रहा है। मोहल्ला सराय शेख आलम में करीब 10 दिन तक हालात सामान्य रहे। जैसे ही कालोनी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। पूरे मोहल्ले को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। प्रशासन ने साफ दिशा-निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति न तो बाहर जा सकेगा और न ही यहां आ सकेगा। बताते चलें कि मोहल्ले में निवास करने वाले 80 प्रतिशत लोग मजदूर वर्ग के हैं। जिनके पास न तो पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न है और न ही आर्थिक रूप से मजबूत हैं। न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि मध्यम वर्ग के लोग किसी के आगे हाथ भी नहीं फैला सकते हैं। क्या कहते हैं समाजसेवी पॉटरी उद्यमी एवं स्कूल संचालक संजय गुप्ता कहते हैं कि कोरोना संक्रमण मिलने के बाद केवल उन्हीं घरों को सील किया जाए। जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। पूरा इलाका सील करके लोगों की मुसीबत बढ़ जाती हैं। ढाई महीने से पूर्ण लॉकडाउन रहा अभी भी वैसी हालत है। इस तरह से लोगों का सब्र टूट जाएगा। लोगों के घरों में खाने की लाले पड़ने लगे हैं। बढ़ रही गरीब की मुसिबतें छोले कुलचे का ठेला लगाने वाले चंद्रपाल कहते हैं कि रोज का खाना, रोज का कमाना होता है, लेकिन लॉकडाउन और फिर सील होने के कारण कई बार फाके से वक्त गुजारना पड़ता है। यही हालत रही तो भूख से मरना तय है। प्रशासन गरीबों को ध्यान में रखकर फैसले ले। ---------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें