ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरडेंगू का लार्वा मिलने पर दो घरों को नोटिस

डेंगू का लार्वा मिलने पर दो घरों को नोटिस

डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार टीमें दौड़ रही हैं। शहर से देहात क्षेत्रों तक एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा...

डेंगू का लार्वा मिलने पर दो घरों को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 26 Oct 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार टीमें दौड़ रही हैं। शहर से देहात क्षेत्रों तक एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में लार्वा की जांच की गई। दो घरों के पास लार्वा मिलने पर नोटिस जारी करने के साथ छिड़काव किया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रमित कुमार ने बताया कि टीम द्वारा फैसलाबाद, आवास विकास प्रथम, धमेड़ा अडडा, ऊपरकोट, रुकन सराय, पन्नी नगर, अनूपशहर अडडा, देवीपुरा, भवन, भूड़ आदि क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा गांव कमोना में भी नगर की टीम ने छिड़काव किया। उन्होंने बताया कि लगातार अभियान चलाकर छिड़काव कराया जा रहा है। डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव मिलने पर पुष्टि के लिए सैंपल मेरठ लैब भेजे जा रहे हैं। अभी तक 73 में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें