ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरस्वेटर वितरण की रिपोर्ट न मिलने पर बीएसए को शासन से नोटिस

स्वेटर वितरण की रिपोर्ट न मिलने पर बीएसए को शासन से नोटिस

स्वेटर वितरण की रिपोर्ट शासन में न पहुंचने पर अपर मुख्य सचिव ने 12 जिलों के बीएसए के खिलाफ बेसिक शिक्षा निदेश को निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए...

स्वेटर वितरण की रिपोर्ट न मिलने पर बीएसए को शासन से नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 15 Nov 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वेटर वितरण की रिपोर्ट शासन में न पहुंचने पर अपर मुख्य सचिव ने 12 जिलों के बीएसए के खिलाफ बेसिक शिक्षा निदेश को निलंबन की कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें बुलंदशहर बीएसए पर भी अब निलंबन की कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शासन से नोटिस आने के बाद विभाग द्वारा अब स्वेटर वितरण की रिपोर्ट शासन में भेजी जा रही है। साथ ही नोटिस का जवाब भी बीएसए की तरफ से दिया जा रहा है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से निशुल्क स्वेटर दिए जा रहे हैं। अधिकांश जिलों में स्वेटर का वितरण होने के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। मगर में इसमें प्रदेश के 12 जिलों के बीएसए द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। जिसके चलते शासन में स्वेटर वितरण की गणना नहीं हो सकी है और बजट देने में भी काफी परेशानी हो रही है। लापरवाही होने पर अब अपर मुख्य सचिव ने 12 जिलों के बीएसए को निलंबन करने तक के आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंन्द्र विक्रम सिंह बहादुर को दे दिए हैं। इसमें बुलंदशहर बीएसए अम्बरीश कुमार भी शामिल हैं। निदेशक ने भी कार्रवाई करते हुए बीएसए को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही स्वेटर वितरण की रिपोर्ट क्यों नहीं उपलब्ध कराई है इसके बारे में भी जवाब-तलब कर लिया है। शासन से कार्रवाई के आदेश आने के बाद विभागीय अफसर अब स्वेटर वितरण की सूचना देने में लग गए हैं। बीएसए ने बताया कि जिले में जो स्वेटर वितरण किया गया है उसकी रिपोर्ट शासन में जल्द ही भेज दी जाएगी। नोटिस का जवाब भी शासन को दिया जा रहा है। जिले के अधिकांश स्कूलों में स्वेटरों का वितरण किया जा चुका है और सूची तैयार है। दीपावली की छुट्टियों के चलते सूची नहीं जा सकी है। शासन को स्वेटर वितरण की रिपोर्ट जल्द ही भेज दी जाएगी। रिपोर्ट न भेजने का कारण भी शासन को बताया भेजा जा रहा है। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। -अम्बरीश कुमार, बीएसए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें