ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरनोडल अधिकारी ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण, नामांकन के आदेश

नोडल अधिकारी ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण, नामांकन के आदेश

होमगार्ड्स विभाग के अपर मुख्य सचिव व जिला नोडल अधिकारी कुमार कमलेश ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बीएसए कार्यालय का निरीक्षण...

नोडल अधिकारी ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण, नामांकन के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 09 Jun 2018 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

होमगार्ड्स विभाग के अपर मुख्य सचिव व जिला नोडल अधिकारी कुमार कमलेश ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने जिले में संचालित कस्तूरबा विद्यालयों की समीक्षा व विद्यालयों में अध्यापकों एवं स्टाफ की तैनाती के के बारे में विभागीय अफसरों से जानकारी ली। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में खाली चल रहे रिक्त पदों को भरने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन कराने के लिए कहा है। अपर मुख्य सचिव व जिला नोडल अधिकारी जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने समीक्षा बैठक के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया और शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएसए को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत प्रवेश कराए जाएं। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्राओं का नामांकन निर्धारित संख्या प्रति विद्यालय 100 के सापेक्ष कम पाये जाने पर नामांकन शत प्रतिशत रूप से कराये जाने के निर्देश दिए गए। विभागीय अफसरों द्वारा वर्तमान में विद्यालयों में 1630 छात्रायें नामांकित बताई गई हैं। नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद में तीन विद्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड तैनात किए जाएं। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीनों विद्यालयों की वार्डनों से दूरभाष पर सुरक्षा संबंधी जानकारी हासिल की जाये और भ्रमण के समय वार्डन से आवश्यक रूप से संपर्क किया जाए। उन्होंने नामांकित छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में भी जानकारी हासिल करते हुए आपातकालीन सुविधायें तत्काल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। विद्यालयों में किसी भी रूप में छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार न हो इसके लिए विभागीय अफसर सतर्क रहें। नोडल अधिकारी द्वारा बीएसए कार्यालय में कार्य आवंटन के रोस्टर का भी निरीक्षण किया गया। विभाग द्वारा कितने शिक्षक निलंबित व बहाल किये गये है इसके बारे में पूरी जानकारी ली। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्घ भी रिपोर्ट प्राप्त करते हुए लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए बीएसए को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लेखाधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण कर अभिलेखों की गहनता से जांच की। इस अवसर पर डीएम अनुज कुमार झा, सीडीओ ईशा दुहन, एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह, बीएसए अमरीश कुमार व वित्त एवं लेखाधिकारी सत्यपाल सिंह तोमर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें