Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरNewborn dies after birth in private hospital in Aligarh mother dies on the way to higher center

बुलंदशहर: प्रसव के उपरांत मां और नवजात शिशु की मौत, हत्या का आरोप

पहासू क्षेत्र के निजी अस्पताल में प्रसव के उपरांत नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसव के बाद महिला की हालत खराब होने पर हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

बुलंदशहर: प्रसव के उपरांत मां और नवजात शिशु की मौत, हत्या का आरोप
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 6 Aug 2024 06:10 AM
हमें फॉलो करें

पहासू क्षेत्र के निजी अस्पताल में प्रसव के उपरांत नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसव के बाद महिला की हालत खराब होने पर हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला और नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। अलीगढ़ के गांव बुढांसी थाना बरला निवासी संगीता 25 वर्ष की शादी सात वर्ष पूर्व गांव कनेनी निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। संगीता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पहासू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां प्रसव के उपरांत नवजात शिशु की मौत हो गई। संगीता की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अलीगढ़ के निजी अस्पताल ले गए। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने नवजात को दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार देर शाम श्मशान में संगीता के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी मृतका के मामा अन्य लोगों के साथ पहुंच गए और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। उन्होंने नवजात को जमीन से बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर सीओ डिबाई रामकरन, थाना प्रभारी भपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार विपिन वर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया नवजात शिशु और उसकी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें