बुलंदशहर। संवाददाता
वर्ष 2020 अलविदा कहने जा रहा है और 2021 का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने कोरोना के नए खतरे को देखते हुए नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है। साथ ही आदेशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
बताते चलें कि नए साल का स्वागत करने के लिए लोग बेकरार रहते हैं। विशेषकर युवा वर्ग खासा उत्साहित रहता है। नए साल के जश्न के लिए होटल, रेस्टोरेंट के अलावा लोग विभिन्न स्थानों पर डीजे फ्लोर आदि लगाकर नए साल का स्वागत करते हैं, मस्ती करते हैं, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कई होटल-रेस्टोरेंट तो बकायदा कार्यक्रम आयोजित करते हैं और लोगों के लिए स्पेशल ऑफर दिए जाते हैं। इस बार कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्थिति बदल हुई हैं। कोरोना के नए खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी एहतियाती कदम उठा रहा है। इस बार नए साल के स्वागत के जश्न पर रोक रहेगी।
कोरोना को देखते हुए नए साल के जश्न के लिए कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
-रवीन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन