New Year 2025 Celebrations Hotels Packed Shopping Frenzy in Markets नए साल स्वागत को बुलंदशहर तैयार, रोशनियों से नहाए होटल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNew Year 2025 Celebrations Hotels Packed Shopping Frenzy in Markets

नए साल स्वागत को बुलंदशहर तैयार, रोशनियों से नहाए होटल

Bulandsehar News - नए साल 2025 के आगमन की तैयारी जोरों पर है। होटलों में बुकिंग पूरी हो चुकी है और लोग परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ है, खासकर गिफ्ट और फूलों की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
नए साल स्वागत को बुलंदशहर तैयार, रोशनियों से नहाए होटल

नया साल 2025 के शुरू होने में एक दिन का समय रह गया है। ऐसे में लोगों ने नए साल के जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। नगर के होटलों और रेस्तरां में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। होटल संचालकों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए नई स्कीम निकाली हैं और कुछ होटल तो पूरी तरह से बुक हो गए हैं। लंच से लेकर डिनर तक लोग परिवार के साथ होटलों में करेंगे। रंग-बिरंगी लाइटों से शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के होटल नहाए हुए हैं। होटल, रेस्तरां संचालकों ने नए साल की शानदार तैयारी की हैं। बाजारों में भी खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ है। गिफ्ट गैलरियां नए साल के कार्डों से सजी हुई हैं। होटलों द्वारा लोगों को परिवार के साथ रात्रि के भोजन के बाद उपहार देने तक की येाजना है। होटलों में नए साल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

एक जनवरी को बुधवार है। लोग सुबह से शहर की प्रमुख जगहों पर जश्न मनाने इकट्ठा होंगे। शहर नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी है। दुकानों और मॉल को रोशनी से सजाया जा रहा है, वहीं प्रमुख बाजार क्षेत्रों में अस्थायी स्टॉल सजाए जा रहे हैं। नववर्ष के लिए बेकरिज़ ने बड़े ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है, लोगों द्वारा केक काटकर नए साल का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा 31 दिसंबर की रात को आतशिबाजी कर नए साल का जश्न मनाया जाएगा। राजदरबार होटल के मैनेजर अतुल सिंह ने बताया कि कई ग्रुपों ने बुकिंग कराई है। नए साल के जश्न के लिए होटल को सजाया गया है।

नव वर्ष पर खरीदारी को उमड़ रही भीड़

नूतन वर्ष 2026 को लेकर जिले के बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। नया साल में एक दिन का समय बचा है। बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ है। नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक के बाजार गुलजार हो चुके हैं। गिफ्ट गैलरी में रखे नए उपहार युवाओं को लुभा रहे हैं। नव वर्ष पर सबसे ज्यादा फूलों की डिमांड होगी, तो अभी से बुकिंग हो रही है। चॉकलेट के ज्यादा उपहार नव वर्ष को लेकर पहुंचे हैं, जिन्हें खरीदने के लिए युवा गैलरियों व कन्फेक्शनरी में पहुंच रहे हैं। दुकानों पर डिजाइनर गिफ्ट्स युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। नववर्ष को लेकर फूल विक्रेताओं ने भी पूरी तैयारी कर ली है। फूलों की दुकानों पर तरह-तरह के बुके रखे हुए हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। नगर के डीएम रोड, अस्पताल रोड, अंसारी रोड, चौक बाजार सहित जिले के अन्य बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। युवा भी नए साल को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। सबसे ज्यादा फूलों की खरीदारी जिले में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।