Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNephew Arrested for Firing at Uncle Over Financial Dispute in Bilsoori Village

भतीजे ने ही चाचा पर की थी फायरिंग, गिरफ्तार

Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलसूरी में एक किसान के भतीजे ने लेनदेन के विवाद में अपने चाचा पर फायरिंग की। पुलिस ने भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि उसके चाचा ने उससे प्लाट खरीदा था और पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 10 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलसूरी निवासी किसान पर लेनदेन के विवाद में उसके भतीजे ने ही साथी के साथ फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। विपुल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके चाचा ऋषिपाल सिंह सोमवार की शाम टहलने के लिए गए थे। गांव पिलखनवाली की ओर से वापस लौटते समय सतपाल की ट्यूबवेल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने जान से मारने की नियत से उनके चाचा पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पीड़ित के भतीजे जितेंद्र का नाम प्रकाश में आया था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके चाचा ऋषिपाल सिंह ने उससे प्लाट खरीदा था। बार-बार तगादा करने के बाद वह उसके रुपये नहीं दे रहे थे। जिसके चलते उसने एक साथी के साथ मिलकर उनपर फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वही फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें