अब मार्च से जून तक होगा ईंट भट्ठों का संचालन
Bulandsehar News - एनसीआर में 1 मार्च से 30 जून तक ईंट-भट्ठों का संचालन किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आदेश दिए हैं। जिले में 271 ईंट-भट्ठों को जल और वायु सहमति प्राप्त है। बिना अनुमति और...

अब एनसीआर में एक मार्च से 30 जून तक ईंट-भट्ठों का संचालन किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद इनके संचालन की यह समयावधि निर्धारित की गई। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि एनसीआर ब्रिक क्लिन एसोसिएशन बनाम सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल दायर की गई। जिसमें 19 अप्रैल 2024 को सिविल अपील व अन्य में उच्चतम न्यायालय ने एनसीआर में स्थापित ईट भट्ठों के संचालन को लेकर अंतरित आदेश दिए हैं। इसमें एक मार्च से 30 जून तक जल एवं वायु सहमति प्राप्त ईंट-भट्ठों का संचालन करने के आदेश दिए हैं। जिले में 271 ईट-भट्ठें हैं, जिन्हें जल एवं वायु सहमति प्राप्त है। डीएम श्रुति ने कोर्ट के आदेशों के अनुसार ईंट-भट्ठों के संचालन कराने के लिए एसएसपी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, सभी तहसील क्षेत्रों के एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला पंचायत के एएमए, संयुक्त आयुक्त व्यापार कर, क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला खनन अधिकारी सहित ईट भट्ठा निर्माता समिति के जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया है। इसके साथ ही बिना अनुमति और प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।