ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरएनसीसी कैडेट्स ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली

एनसीसी कैडेट्स ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली

दुर्गाप्रसाद बलजीत सिंह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 15-18 वर्ष आयु के बच्चों को कोरोना वैक्सिन लगवाने के लिए नगर में जागरूकता रैली निकाली।...

एनसीसी कैडेट्स ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 19 Jan 2022 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अनूपशहर। संवाददाता

दुर्गाप्रसाद बलजीत सिंह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 15-18 वर्ष आयु के बच्चों को कोरोना वैक्सिन लगवाने के लिए नगर में जागरूकता रैली निकाली। बुधवार को दुर्गाप्रसाद बलजीत सिंह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली गई।

जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो. जीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान एलडीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स भी शामिल रहे। प्राचार्य प्रो. जीके सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित रहें। रैली में कैडेट्स द्वारा जागरूकता को लेकर अनेक स्लोगन लिखे पोस्टर हाथ में लेकर रैली को बाईपास, नेहरू गंज, शिव चौक, तहसील आदि स्थानों से होकर निकली। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी यजुवेंद्र कुमार, एलडीएवी के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, कैडेट्स साक्षी, ईशु पोसवाल, शिवम चौधरी, कवींद्र कुमार, कुलदीप कुमार, नागेश मीणा, अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें