ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकड़ी सुरक्षा में शुरू हुई नवोदय विद्यालय की परीक्षा

कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई नवोदय विद्यालय की परीक्षा

कक्षा छह में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। पहली पाली सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दो बजे से चार बजे तक...

कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई नवोदय विद्यालय की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 11 Jan 2020 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कक्षा छह में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। पहली पाली सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दो बजे से चार बजे तक होगी।

परीक्षा कराने के लिए नगर और देहात में 10 केंद्र बनाए गए हैं। उक्त सभी केंद्रों पर 3810 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। केंद्र पर परीक्षा सुबह के समय कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।

केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें