National Midday Meal Cooks Union Protests for Demands रसोइयों ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNational Midday Meal Cooks Union Protests for Demands

रसोइयों ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Bulandsehar News - राष्ट्रीय मध्यान्ह् भोजन रसोईया एकता संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि रसोईयों की मांगों का समाधान नहीं हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on
रसोइयों ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय मध्यान्ह् भोजन रसोईया एकता संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर मांगों को लेकर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। काफी संख्या में रसोईया धरने में शामिल हुए। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि रसोईयों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। लगातार उनके द्वारा ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं मगर शासन स्तर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रत्येक वर्ष रसोईयों की जो प्रक्रिया होती है उसे समाप्त किया जाए। वर्तमान में चल रही प्रक्रिया में पिछले सत्र में कार्यरत रसोईयों का चयन किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा कटारिया व प्रदेश सचिव पिंकी देवी ने कहा कि रसोइयों के बच्चों को संबंधित विद्यालयों में पढ़ने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। एमडीएम योजना को ठेकेदारी से रोका जाए। रसोईयों का मानदेय दस हजार रुपये किया जाए। रसोईयों का पांच लाख रुपये तक का बीमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघ द्वारा स्कूलों में कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिले के स्कूलों की सभी रसोईया मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।