नए साल के पहले सप्ताह में होगी बोर्ड बैठक
Bulandsehar News - नगर पालिका ने 2025 की पहली बोर्ड बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। इस बार करोड़ों रुपये के विकास कार्यों और वार्षिक कमेटियों के गठन पर चर्चा होगी।...

नगर पालिका ने बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ष 2025 की पहली बोर्ड जनवरी माह के पहले सप्ताह में होना प्रस्तावित है। करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के अलावा इस बार वार्षिक कमेटियों के गठन की भी पूरी संभावना जताई जा रही है। नया साल शुरू होने जा रहा है और साल की पहली बोर्ड बैठक की तैयारियों में नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हैं। फिलहाल एजेंडा तैयार किया जा रहा है। ऐजेंडे में सभासदों सहित अन्य प्रस्तावों को तैयार किया जा रहा है। नगर पालिका बोर्ड बैठक में इस बार करोड़ों रुपये के प्रस्ताव इस बार चर्चा के लिए रखे जाएंगे। बताते चलें कि पूर्व में वार्षिक कमेटियों के गठन के लिए सदन ने सभी अधिकार नगर पालिका चेयरपर्सन में निहित कर दिए थे। बताया जा रहा है कि वार्षिक कमेटियों का गठन कर लिया गया है और इस बार बोर्ड बैठक में इसे रखा जाएगा। इसके अलावा सड़क, नाली, खड़जे, लाइट आदि के प्रस्ताव इस बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।