Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMunicipality Invests in Robots for Sewer Line Cleaning to Enhance Safety and Efficiency
नगर पालिका में आया सीवर सफाई के लिए रोबोट

नगर पालिका में आया सीवर सफाई के लिए रोबोट

संक्षेप: Bulandsehar News - - नगर पालिका ने बोर्ड प्रस्ताव। के बाद 44.83 लाख व्यय कर खरीदा रोबोट- नगर पालिका ने बोर्ड प्रस्ताव। के बाद 44.83 लाख व्यय कर खरीदा रोबोट- नगर पालिका न

Thu, 4 Sep 2025 05:57 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहर
share Share
Follow Us on

सीवर लाइन की सफाई के लिए अब रोबोट का इस्तेमाल होगा। नगर पालिका ने 44.83 लाख रुपये व्यय करके रोबोट खरीदा है। इब कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर मैनहोल में उतरने की आवश्यकता नहीं होगी। बताते चलें कि शहर में अमृत योजना के अंतर्गत दो चरणों में 586 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का काम किया गया था। सीवर लाइन बिछाने के साथ ही एक मुख्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सात मिनी प्लांट लगाए गए थे। सीवर लाइन हैंडओवर की प्रक्रिया के बाद अब उसका संचालन नगर पालिका की ओर से किया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका के पास सीवर लाइन संचालन के लिए पर्याप्त कर्मचारी और संसाधन नहीं हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिसके चलते बार-बार सीवर लाइन चोक होने और ओवरफ्लो की समस्या से लोगों को परेशानी होती है। चोक सीवर लाइन खोलने के लिए नगर पालिका कर्मचारी मैन्युअली सफाई का कार्य करते हैं, लेकिन अधिक सफलता नहीं मिलती। मैन होल में कर्मचारियों के उतरने से हमेशा जान का जोखिम बना रहता है। कर्मचारियों को को सफाई के लिए मैनहोल में न उतरना पड़े, इसके लिए नगर पालिका ने रोबोट खरीदा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि 44.83 लाख रुपये की लागत से रोबोट खरीदा गया है, जल्द ही रोबोट के माध्यम से सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा। ------------