ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरविधायक निधि में 600 से अधिक प्रस्ताव दिए गए

विधायक निधि में 600 से अधिक प्रस्ताव दिए गए

विधायक निधि से जिले के गांवों की दशा बदली जाएगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के सातों विधायकों को 14 करोड़ रुपये शासन से दिए गए...

विधायक निधि में 600 से अधिक प्रस्ताव दिए गए
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 29 Feb 2020 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक निधि से जिले के गांवों की दशा बदली जाएगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के सातों विधायकों को 14 करोड़ रुपये शासन से दिए गए हैं। विधायक निधि में सातों विधानासभाओं से ग्राम्य विकास विभाग को पूरी धनराशि के 600 से अधिक प्रस्ताव प्रस्ताव मिल गए हैं। विधायकों की अनुमति के बाद इन प्रस्तावों पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अधिकांश प्रस्ताव गांवों में टूटी सड़कों को ठीक कराने व नए सड़कों के बनवाने हैं। विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने को शासन द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में दो करोड़ रुपये दिए जाते हैं। जिले की बात करें तो यहां सात विधानसभा हैं और एक एमएलसी सीट है। जिसमें सिकंदराबाद, अनूपशहर, डिबाई, खुर्जा, स्याना, बुलंदशहर, शिकारपुर शामिल हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा आठों विधायकों को विधायक निधि से विकास कार्य कराने के लिए दो-दो करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसमें आठों विधायकों को कुल 16 करोड़ का बजट जारी किया गया है। विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए ग्राम्य विकास विभाग को प्रस्ताव भेजे हैं। विभाग के अनुसार शत-प्रतिशत राशि के प्रस्ताव विधायकों के आ चुके हैं और अनुमति के बाद इनके विकास कार्य गांवों में कराए जा रहे हैं। विभाग के अनुसार इनमें अधिकांश प्रस्ताव गांवों में टूटी सड़कों की मरम्मत के कार्य, नई इंटर लॉकिंग सड़क, चकरोड़ पर खड़ंजा और अन्य छोटे-मोटे के कार्यों के हैं। अधिकांश प्रस्तावों पर विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा जो एमएलसी हैं उनके क्षेत्रों में होने वाले विकास भी कराए जा रहे हैं। इनमें अधिकांश प्रस्ताव दूसरे क्षेत्रों के हैं। ---- आठों विधानसभाओं से मिले 600 से अधिक प्रस्तावग्राम्य विकास विभाग को जिले की आठों विधानसभाओं से अभी तक ग्राम्य विकास विभाग को 600 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं। इनमें जो प्रस्ताव हैं 16 करोड़ की शत प्रतिशत राशि के हैं। जबकि कुछ विधायकों के प्रस्ताव बजट से अधिक हैं तो आगामी विधायक निधि से उन गांवों में विकास कार्य कराए जा सकेंगे। इसके लिए विधायकों को विभाग द्वारा अवगत करा दिया गया है। फिलहाल जिले में विधायक सभी बजट से विकास कार्य करा रहे हैं। एक अप्रैल के बाद मिलेगी दूसरी किस्तजिले के आठों विधायकों को वित्तीय वर्ष 2019-20 की विधायक निधि मिल चुकी है। मगर अब नया एक अप्रैल से नया सत्र 2020-21 शुरू हो रहा है तो इसकी निधि अप्रैल माह के बाद मिल जाएगी। इसमें विधायकों को इस बार एक करोड़ रुपया बढ़कर मिलेगा। यानि तीन करोड़ रुपये विधायक निधि एक विधायक को विकास कार्य कराने के लिए दी जाएगी। विधायक निधि के 600 से अधिक प्रस्ताव मिले हैं। शत-प्रतिशत राशि के प्रस्ताव ग्राम्य विकास विभाग के पास आए हैं। अधिकांश प्रस्तावों पर विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। जो अधिक राशि के प्रस्ताव हैं उनके कार्य आगामी नए सत्र में कराने के लिए विधायकों से अनुमति ली जाएगी। -सर्वेश चंद्र, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें