अंबकेश्वर मंदिर पर अनुमान से अधिक पहुंचे श्रद्धालु
अहार के अंबकेश्वर महादेव मंदिर पर सावन माह की शिवरात्रि पर इस बार की भीड़ ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। करीब दो लाख से अधिक शिवभक्त मंदिर...
अहार के अंबकेश्वर महादेव मंदिर पर सावन माह की शिवरात्रि पर इस बार की भीड़ ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। करीब दो लाख से अधिक शिवभक्त मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे। शिवभक्तों में मंदिर में प्रवेश के लिए लगी रही होड़। एसएसपी श्लोक कुमार ने एसपी क्राइम राकेश मिश्रा और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर गुरुवार की रात में रहकर खुद ही मोर्चा संभाला और व्यवस्था को सुचारू किया।
अंबकेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर बार कांवड़ में गंगाजल लाने वाले शिवभक्तों की भीड़ रहती थी लेकिन इस बार आधे शिवभक्त कलश वाली कांवड़ लाये थे। कलश लाने वाले शिवभक्त लाइनों में न लगकर मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश कर रहे थे। जिससे पूरी व्यवस्था चरमरा गयी। एसडीएम अनूपशहर व सीओ अनूप कुमार ने उन्हें लाइनों में लगकर प्रवेश द्वार से मंदिर में प्रवेश करने की अपील की लेकिन कलश वाले शिवभक्त पुलिस व मंदिर समिति की अपील न मानकर निकास द्वार से ही प्रवेश करते रहे। उधर बेरीकेटिंग फुल होने की वजह से शिवभक्तों ने अलग अलग लाइनें लगा ली थी। कोई भी शिवभक्त पीछे हटने को तैयार नहीं था। एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ लगकर व्यवस्था का सही कराया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।