ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरकुपोषित बच्चों को चिह्नित कर होगी निगरानी

कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर होगी निगरानी

कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर होगी निगरानी

कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर होगी निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 04 Sep 2020 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में सितम्बर माह को मनाये जाने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पोषण माह मनाये जाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गए। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया कि कुपोषित बच्चे का चिन्हांकन करते हुए उनकी सतत निगरानी की जाए। निर्देश दिए कि अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को रोजगार से भी जोड़ा जाए। पोषण माह मनाये जाने के लिए दिवसवार कार्ययोजना बनाकर गतिविधयों का आयोजन कराया जाए। पोषण माह में सैम बच्चों का चिन्हांकन किये जाने तथा प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में उपलब्ध भूमि के आधार पर किचेन गार्डेन की स्थापना किये जाने के संबंध में चर्चा की गई। पोषण माह के अन्तर्गत अभिभावकों को पोषक तत्त्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दिये जाने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि कुपोषित परिवारों को उनकी सहमति/इच्छा के आधार पर गौशालाओं में संरक्षित निराश्रित गौवंश में से सहभागिता योजना के अन्तर्गत गौवंश नियमानुसार उपलब्ध कराने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। डीएम रविन्द्र कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये। वीसी में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, सीएमओ डा.भवतोष शंखधर, डीपीओ हरिओम वाजपेयी, डीपीआरओ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें