लापता युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
Bulandsehar News - नगर कोतवाली के डिप्टीगंज क्षेत्र में लापता युवक विनोद का शव मिला। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है, जबकि पुलिस ने शव पर चोट का कोई निशान नहीं पाया। विनोद अपनी पत्नी से 200 रुपये लेकर बाजार गया...

नगर कोतवाली की डिप्टीगंज चौकी क्षेत्र में रविवार शाम से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। युवक औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईलना का रहने वाला था। परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस ने शव पर चोट का कोई निशान न होने का दावा किया है। पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। सोमवार सुबह नगर कोतवाली की डिप्टीगंज चौकी क्षेत्र में स्थित दक्ष गार्डन के निकट युवक का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव के पास ही उसकी बाइक भी बरामद हुई। पुलिस की जांच में मृतक की शिनाख्त विनोद निवासी गांव ईलना थाना औरंगाबाद के रूप में हुई। कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिजनों ने जानकारी दी कि विनोद मठरी सप्लाई का काम करता था। रविवार शाम से उसके लापता होने के बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी, किंतु तमाम संभावित स्थानों पर तलाशने के बावजूद उसका पता नहीं चल सका था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिजनों ने विनोद की हत्या की आशंका जताते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
कोट---
मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।
-रिजुल कुमार, एएसपी
मोबाइल और पैसे गायब देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
औरंगाबाद, बुलंदशहर। औरंगाबाद के जहांगीराबाद मार्ग स्थित गांव ईलना निवासी विनोद पिछले कई साल से पत्नी के साथ गांव बराल में रहकर चाय की दुकानों पर नमकीन मटठी की सफ्लाई करता था। परिजनों के अनुसार विनोद रविवार की शाम लगभग पांच बजे अपनी पत्नी अंजु से 200 रुपये लेकर बुलंदशहर बाजार से रिफाइंड लेने की बात कहकर बाइक से आया था। सोमवार सुबह ढकौली मोड़ के पास गेहूं के खेत में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक की जेब से मोबाइल और कुछ नगदी गायब मिलने पर उसके साथ लूटपाट कर हत्या किये जाने की आशंका जताई है। मृतक ने अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।