ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरप्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 24 May 2020 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा से आए गांव वैरा फिरोजपुर के प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l रविवार को प्रवासी मजदूर का शव पड़ोस के गांव बडढा वाजिदपुर में स्थित एक खेत में पड़ा मिला। श्रमिक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया l मृतक के परिजनों ने खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया l खेत मालिक द्वारा खेत के चारों ओर लगाए गए तारों में करंट छोड़ने से युवक की मौत होना बताया l पहुंची कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया l कोतवाल नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव वैरा फिरोजपुर का अमित 20 वर्ष पुत्र जसवंत हरियाणा के गुड़गांव में रहकर मजदूरी करता था l देश में लगे लॉकडाउन के बाद अमित गुड़गांव से पैदल चलकर गांव पहुंचा l शनिवार की शाम अमित घूमने के लिए जंगल चला गया l रात भर वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने जंगल में जाकर अमित की तलाश की l पड़ोसी गांव बडढा वाजिदपुर के चमन लोधी के खेत में अमित का शव पड़ा मिला l आरोप है कि, चमन लोधी ने अपने खेत के चारों तरफ बिछाए गए तारों में करंट छोड़ा हुआ था l मृतक के पिता जसवंत जाटव ने पुत्र की मौत का जिम्मेदार खेत मालिक चमन लोधी को बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी l कोतवाली पुलिस ने जसवंत की तहरीर पर खेत मालिक आरोपी चमन लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया l पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l----

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें