कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, दिए निर्देश
छोटी काशी में महाशिवरात्रि पर लगने वाला पांच दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के साथ कांवड़ियों की व्यवस्थाओं पर चर्चा...

छोटी काशी में महाशिवरात्रि पर लगने वाला पांच दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के साथ कांवड़ियों की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
शनिवार को तहसील सभागार में महाशिवरात्रि मेले की तैयारी के लिए एसडीएम गजेंद्र सिंह ने नगरपालिका, विद्युत, चिकित्सा पीडब्ल्यूडी, पुलिस आदि विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ तहसील सभागार में बिंदुवार चर्चा की की गई। बैठक में जेपी घाट तथा जहान्वी द्वार के आसपास गंगा की रेती में कावड़ मेला लगाने का निर्णय लिया गया। मेले में आने वाले कावड़ियों को सुरक्षित स्नान के लिए तो गंगा में बस- बल्लियों की बैरिकेडिंग लगाने, मेला क्षेत्र में साफ सफाई, पथ प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था के लिए नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए। कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस को मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने तथा रास्ते में मोबाइल पुलिस द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्ग में पड़ने वाले गड्ढों को भरने, चिकित्सा विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ अन्विता उपाध्याय, नायब तहसीलदार खुशबू सिंह, अखिलेश कुमार यादव, पालिका ईओ संजय वर्मा, पालिका ईओ जहांगीराबाद अमिता वरुण, क्राइम इंस्पेक्टर एमपी गौतम, एसडीओ कपिल भारद्वाज, सीएचसी प्रभारी पीके मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
