बीएएमएस छात्रा को शादी का झांसा देकर कई साल तक दुष्कर्म
बीएएमएस छात्रा को शादी का झांसा देकर जेवर के रहने वाले सहपाठी ने कई साल तक दुष्कर्म किया, आरोपी ने जेवर में अपना क्लीनिक भी खोल लिया।
बीएएमएस छात्रा को शादी का झांसा देकर जेवर के रहने वाले सहपाठी ने कई साल तक दुष्कर्म किया। डॉक्टर बनने के बाद भी आरोपी ने पीड़िता को खुद के शादीशुदा होने की भनक तक नहीं लगने दी। बीते दिनों पीड़िता के जेवर पहुंचने पर आरोपी के शादीशुदा होने का पता चला। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही 10 लाख रुपये लेकर समझौते का दबाव बना रहा है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली के एक गांव निवासी महिला डॉक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह वर्ष 2020 में खुर्जा रोड स्थित एक कालेज से बीएएमएस कर रही थी। उसी कॉलेज में जेवर निवासी सत्यपाल शर्मा भी पढ़ाई कर रहा था। पीड़िता के अनुसार उसकी आरोपी से जान-पहचान और दोस्ती हो गई। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया और उससे शादी करने का झांसा दिया। आरोपी ने मोहल्ला राधानगर में उसे अपने किराए के मकान में ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर उससे जल्द ही शादी करने का आश्वासन भी दिया। आरोपी ने जेवर में अपना क्लीनिक भी खोल लिया।
बीते दिनों जेवर में आरोपी के घर गई तो वहां उसके पहले से शादीशुदा होने का पता चला। उस वक्त आरोपी ने उसके गांव आने की बात कहकर वापस भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके गांव पहुंचकर शादीशुदा होना स्वीकार करते हुए उससे शादी से साफ इंकार कर दिया और उसे जेवर आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि 18 जुलाई को आरोपी ने उसके मोबाइल पर मैसेज कर 10 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बनाया। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी सत्यपाल शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।