Massive Fire at Tent House Warehouse in Mahuakheda Village Causes 25 Lakh Damage टेंट गोदाम में आग से 25 लाख का सामान जला, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMassive Fire at Tent House Warehouse in Mahuakheda Village Causes 25 Lakh Damage

टेंट गोदाम में आग से 25 लाख का सामान जला

Bulandsehar News - गांव महुआखेड़ा में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। पीड़ित विनोद कुमार के अनुसार, आग में 25 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 27 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on
टेंट गोदाम में आग से 25 लाख का सामान जला

क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा में बुधवार की देर रात टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। पीड़ित के मुताबिक हादसे में 25 लाख रुपए का टेंट का सामान जलकर राख हो गया। गांव महुआखेड़ा निवासी विनोद कुमार पु़त्र नन्हे सिंह गांव में टेंट हाउस का काम करता है। सामान को रखने के लिए अपने दूसरे मकान में गोदाम बना रखा है। बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में आग लग गई। धुआं और खिड़कियों में लगे शीशा टूटने की आवाज से पड़ोसी जाग गए और घटना की सूचना पीड़ित को दी। ग्रामीणों ने गोदाम के समीप लगे समरसैबिलों को चलाकर पानी से आग को बुझााने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा। अनाज कृषि यंत्र, रजाईयां, गददा, सौफा, कुर्सियां, कंबल, सिलवर के भगौना और अन्य सामान जल रख हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना देने के तीन घंटे बाद ग्रामीण इंतजार करते रहे लेकिन विभाग के कर्मचारी रास्ते में होने का आश्वासन देते रहे और घटनास्थल पर नही पहुंचे। विनोद कुमार ने बताया कि करीब 25 लाख रुपए का सामान जल गया है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ ताला तोड़कर आग लगाने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है। घटना की सूचना पर राजस्व टीम ने मौके पर मौका मुआवना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।