ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जिला कारागार में बंदी बना रहे मास्क

जिला कारागार में बंदी बना रहे मास्क

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला कारागार के बंदी भी लड़ाई लड़ रहे...

   जिला कारागार में बंदी बना रहे मास्क
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरMon, 23 Mar 2020 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला कारागार के बंदी भी लड़ाई लड़ रहे हैं। करीब 50 बंदियों द्वारा रोजाना 500 मास्क बनाए जा रहे हैं। इन मास्को को बाजार में दस रुपये की दर से बेचा जा रहा है। बंदियों की मेहनत से हर माह करीब 15 हजार मास्क उपलब्ध हो सकेंगे।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर स्थान पर मास्क और सेनेटाइजर की भारी डिमांड है। ऐसे में दुकानों से मास्क और सेनेटाइजर गायब हो गए हैं। कई लोगों द्वारा भविष्य को देखते हुए इसका स्टॉक भी कर लिया है। ऐसे में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए जेल के बंदियों ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। जेल के करीब 50 बंदियों द्वारा दिन-रात मेहनत कर करीब 500 मास्क प्रतिदिन तैयार किए जा रहे हैं। बाजार में इस मास्क की कीमत 15 से 20 रुपये है, किंतु बंदियों द्वारा बनाए गए मास्क को जेल प्रशासन द्वारा मात्र दस रुपये प्रति मास्क की दर से मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में जेल अधीक्षक ओपी कटियार का कहना है कि बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। अब चूंकि मास्क की डिमांड ज्यादा है। ऐसे में कुछ बंदियों की मदद से प्रतिदिन 500 मास्क तैयार किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें