ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसिपाही शारिब के पकड़े जाने पर कई राज खुलने की उम्मीद

सिपाही शारिब के पकड़े जाने पर कई राज खुलने की उम्मीद

बुलंदशहर के बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम हत्याकांड में शुक्रवार को सीबीसीआईडी मेरठ टीम को बड़ी सफलता...

सिपाही शारिब के पकड़े जाने पर कई राज खुलने की उम्मीद
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 20 Mar 2020 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर के बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम हत्याकांड में शुक्रवार को सीबीसीआईडी मेरठ टीम को बड़ी सफलता मिली और उसने फरार सिपाही शारिब को दबोच लिया। आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के बाद हत्या की वजह, साजिश में शामिल लोग एवं हत्या को किस तरह से अंजाम देने आदि राज खुल सकेंगे। अब देखना है कि सीबीसीआईडी मेरठ द्वारा सिपाही को रिमांड पर लिया जाता है अथवा नहीं।गौरतलब है कि 9 अक्तूबर 2018 की रात बुलंदशहर सीट से बसपा से दो बार विधायक रहे हाजी अलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में नगर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी, जिसके बाद पुत्र अनस की अपील पर शासनस्तर से सीबीसीआईडी जांच शुरू हुई। 12 मार्च 2020 को सीबीसीआईडी ने घटना का खुलासा करते हुए पुत्र अनस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीबीसीआईडी ने दावा किया कि प्रापर्टी विवाद एवं अन्य पारिवारिक वजहों से पुत्र अनस ने सिपाही शारिब समेत अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार को सीबीसीआईडी ने आरोपी सिपाही को लखीमपुर खीरी से दबोच लिया। आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया है। अब सिपाही के पकड़े जाने से कई सवालों का जवाब मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सिपाही कमरे में कैसे घुसा? पूर्व विधायक विरोध क्यों नहीं कर सके? हत्या करने के बाद सिपाही कैसे निकला और किससे मिला? हत्या की साजिश में कौन-कौन शामिल रहे आदि सवालों का जवाब मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जाता है कि सीबीसीआईडी द्वारा आरोपी सिपाही को जल्द ही रिमांड पर लिया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें