ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरलो-वोल्टेज-ओवरलोडिंग और हाई करंट से फुंक रहे ट्रांसफार्मर

लो-वोल्टेज-ओवरलोडिंग और हाई करंट से फुंक रहे ट्रांसफार्मर

लो-वोल्टेज-ओवरलोडिंग और हाई करंट से फुंक रहे ट्रांसफार्मर

लो-वोल्टेज-ओवरलोडिंग और हाई करंट से फुंक रहे ट्रांसफार्मर
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 29 Aug 2020 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली सप्लाई को सुधारने में पावर कॉरपोरेशन के अफसर नाकाम हो रहे हैं। शहर से देहात क्षेत्रों तक लो-बोल्टेज-ओवरलोडिंग और हाई करंट से ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं और फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने में एक सप्ताह से भी ज्यादा समय लग रहा है। इतने दिनों तक उपभोक्ताओं को बिना बिजली के रहना पड़ता है। ट्रांसफार्मरों को बदलने में देरी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पावर कॉरपोरेशन के उपभोक्ताओं का कहना है कि अफसर बिजली का बिल तो समय से जमा करने की बात करते हैं, लेकिन सप्लाई सुधारने पर कोई जोर नहीं दिया जाता है। वर्तमान में बिजली सप्लाई की इतनी हालत खराब है कि लगातार कई दिनों तक सप्लाई नहीं मिल पाती है। रोजाना जिले में 10 से अधिक ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। इसके कारण वर्कशॉप में पेंडेंसी भी बढ़ती जा रही है। अफसरों के मुताबिक 200 से अधिक ट्रांसफार्मरों की पेंडेंसी है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता परेशान हैं। इसके अलावा लाइनों में फाल्ट, टूटने की भी अधिक समस्या हो रही है। चीफ इंजीनियर आरपीएस तोमर का कहना है कि पेंडेंसी को खत्म कराया जा रहा है। अब नई टेंडर प्रक्रिया के तहत ट्रांसफार्मर खरीदे जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें