Long Wait for Aadhar Card Corrections Citizens Struggle with Delays आधार कार्ड में संशोधन को एक से चार महीने तक की डेट, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLong Wait for Aadhar Card Corrections Citizens Struggle with Delays

आधार कार्ड में संशोधन को एक से चार महीने तक की डेट

Bulandsehar News - आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लोग परेशान हैं। निर्धारित बैंक शाखा और डाकघर में लंबी लाइनें लगी हैं। कई लोगों को एक से चार महीने की तारीखें दी जा रही हैं। नाम, पता और जन्मतिथि में गलतियों के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड में संशोधन को एक से चार महीने तक की डेट

आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। इसके लिए निर्धारित बैंक शाखा और डाकघर में आधार में संशोधन नहीं हो पा रहा है। यदि आधार कार्ड बनवाने में नाम, पता आदि में गलती रह जाती है तो इसे सही कराने के लिए लोगों इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिए एक से चार महीने तक की डेट दी जा रही है। जिससे लोग परेशान हैं। प्रधान डाकघर से लेकर उपडाकघर और बैंकों में लंबी लाइन देखने को मिल रही है। सोमवार को प्रधान डाकघर में भीड़ लगी रही। लोग लाइन में अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए। आधार कार्ड सभी कामकाज के लिए अनिवार्य है, लेकिन इसमें नाम, पता और जन्मतिथि समेत कोई भी कमी होने पर केवाईसी नहीं हो पाती है। जिसके चलते संशोधन कराना पड़ता है, लेकिन जिलेभर में आधार संशोधन के लिए लोग भटक रहे हैं। प्रधान डाक घर समेत क्षेत्रों के सेंटरों पर काम नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहर की दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन संशोधन नहीं हो पा रहा है। संशोधन के लिए लोगों को कहीं एक तो कहीं चार महीने तक की डेट दी जा रही है। सोमवार को प्रधान डाकघर में संशोधन कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोग अपने नंबर का इंतजार करते रहे। यहां दोनों काउंटर पर लाइन लगी रही। संशोधन कराने के लिए पहुंचे शहर निवासी प्रिंस ने बताया कि उन्हें फरवरी महीने तक की तारीख दी गई है। वहीं डिबाई में उपडाकघर पर बेटे के आधार कार्ड में संशोधन के लिए पहुंची रजनी ने बताया कि मई महीने की तारीख दी गई है। यदि जल्द ही करेक्शन नहीं हुआ तो राशन कार्ड में नाम अपडेट नहीं हो सकेगा। जिसके चलते परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में डाक अधीक्षक से फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।