ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर मतदान कराने के लिए केंद्रीय विद्यालय में प्रशिक्षण आज से शुरू

मतदान कराने के लिए केंद्रीय विद्यालय में प्रशिक्षण आज से शुरू

लोकसभा चुनावों में मतदान कराने के लिए नगर के केंद्रीय विद्यालय में आज से कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो...

 मतदान कराने के लिए केंद्रीय विद्यालय में प्रशिक्षण आज से शुरू
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 23 Mar 2019 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनावों में मतदान कराने के लिए नगर के केंद्रीय विद्यालय में आज से कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। 123 मास्टर टे्रेनरों द्वारा सात हजार कार्मिकों का प्रशिक्षण तीन दिन में पूरा कराया जाएगा। इसमें व्यवहारिक तथा ईवीएम ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण कराया जाएगा। सीडीओ ने प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों को उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सीडीओ ने सभी मास्टर टे्रनरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। लापरवाही मिलने पर सीडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही है। जिले में दो लोकसभा सीटों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर 11 व 18 मार्च को मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। चुनाव कराने के लिए जिले में 2964 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 872 गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर लोकसभा में 2092 मतदान बूथ हैं। मतदान में भी अब समय काफी कम रह गया है तो अब जिला प्रशासन द्वारा कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार से शुरू कराया जा रहा है। नगर के केंद्रीय विद्यालय में 24, 25 व 26 मार्च को करीब सात हजार कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण में लगाए गए 123 मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को ईवीएम से वोट तथा उसे शुरू करना व बंद करने के बारे बताया गया है। मतदान होने के बाद ईवीएम को कैसे सुरक्षित रखना है इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। मुख्य कार्मिक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कराने के लिए 67 व्यवहारिक व 56 ईवीएम ट्रेनर बनाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय विद्यालय को प्रशिक्षण कराने के लिए चुना गया है इसमें करीब 20 से अधिक कक्षों को प्रशिक्षण कार्य में लिया जाएगा। जिन कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा सीडीओ ने उन्हें पहुंचने के आदेश दिए गए हैं। लापरवाही पर सीडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही है। पी प्रथम व पी द्वितीय का होगा प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसमें पी प्रथम व पी द्वितीय पोलिंग अफसर को शामिल किया गया है। इसके अलावा फिर अन्य श्रेणियों में आने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण पूरा होगा। मुख्य कार्मिक अधिकारी के अनुसार प्रशिक्षण पूरा होने के बाद फिर एक बार और अंतिम प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिसमें पी प्रथम, पी द्वितीय व पी तृतीय का प्रशिक्षण होगा। पहले चरण का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ही अंतिम चरण के प्रशिक्षण की तिथि घोषित होंगी। कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार से शुरू करा दिया जाएगा। सुबह 10 से एक तथा दोपहर 2 से लेकर शाम पांच बजे तक कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। 123 मास्टर टे्रनर प्रशिक्षण में लगाए गए हैं। सभी कार्मि प्रशिक्षण के लिए समय से केंद्रीय विद्यालय में पहुंचे। लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। -ईशा दुहन, मुख्य कार्मिक अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें